रॉयल म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से आयोजित संगीतमय कार्यक्रम हमें तुम से प्यार कितना”में स्थानीय गायक कलाकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां
रॉयल म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से आयोजित संगीतमय कार्यक्रम हमें तुम से प्यार कितना”में स्थानीय गायक कलाकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां
आईरा समाचार बीकानेर । बीकानेर के स्थानीय रॉयल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा अपने दो साल कामयाबी के पूरे होने पर दिनांक 25/5/20-25, रविवार की संध्या को बीकानेर के महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में एक संगीतमय संध्या “हमें तुमसे प्यार कितना” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक पूनम मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर के अनेक प्रतिष्ठित गायक व गायिकाओं ने भारतीय हिंदी फिल्मों के सदाबहार एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी। जिसमें राजीव मित्तल, पूनम मोदी, सुमन अग्रवाल,सुरेश मदान, सुनील दत्त नागल, रामकिशोर यादव,डॉ हिमांशु दाधीच, जवाहर जोशी, महेश खत्री, महेश वर्मा, सीमा माथुर, नीलम सक्सेना , हेमंत पुरोहित,संजय गर्ग श्रृती बागड़ी, ज्योति वाधवा, हेमंत जागा, सुनील शादी, राकेश पाण्डे, ओम स्वामी, नंदकिशोर सोनी जैसलमेर सहित आदि ।
मेहमान के रूप में वीं आर फाउण्डेशन अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, फोर्ट स्कूल की वाइस प्रिंसिपल पिंकी शर्मा, सैय्यद अख्तर, संजय वर्मा, अलका पारीक,रामकिशन महाराज कोलासर वाले, शाकिर हुसैन चौपदार, देवेश भाटी , आनंद सिंह भाटी सहित आदि संगीत प्रेमी मौजूद रहे। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर सेन्ट्रल जीएसटी विभाग के राजीव मित्तल का सभी कलाकारों द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन सुमन अग्रवाल ने किया।