पाकिस्तानी गोली बारी में बीएसफ के आठ जवान घायल व सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए,
आज शनिवार को पाकिस्तान द्वारा भारी गोलाबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आठ जवान घायल हो गए। इनमें से एक सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बलिदान हो गए हैं। वहीं सात जवानों का उपचार जारी है। मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को सलाम करते हुए बीएसएफ ने कहा कि सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने आगे से बहादुरी से नेतृत्व किया। डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। कल रविवार को पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू में होगा।