शहर देहात काँग्रेस कमेटी का मोमबत्ती प्रदर्शन शुक्रवार को शहीद स्मारक पर
शहर देहात काँग्रेस कमेटी का मोमबत्ती प्रदर्शन शुक्रवार को शहीद स्मारक पर
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर,24 अप्रेल 2025-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर भीषण व कायराना आतंकी हमले की अत्यंत दु:खद,शर्मनाक व गम्भीर त्रासदी को मध्यनजर रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात अध्यक्षों यथा यशपाल गहलोत व बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में इस संवेदनशील घटना पर कैडल प्रदर्शन दिनांक 25 अप्रेल 2025 वार-शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित होगा।जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस मोमबत्ती प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारीगण अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण, नगर निकायों के पार्षदगण, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण,सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण व सद्भावी कांग्रेसजनों को आमंत्रित किया गया है ताकि दिवंगत आत्माओं को श्रधांजलि दी जा सके और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।