Logo

कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक कांग्रेस सेवादल के नरसिंह दास व्यास ने कश्मीर के पहलगांव में आतंकी बर्बरता पूर्वक हमले की कड़े शब्दों में निंदा की हे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कठोर निर्णय लेवे

आईरा वार्ता बीकानेर कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक कांग्रेस सेवादल के नरसिंह दास व्यास ने कश्मीर के पहलगांव में आतंकी बर्बरता पूर्वक हमले की कड़े शब्दों में निंदा की हे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कठोर निर्णय लेवे इस बर्बरतापूर्ण कारवाई में जिन आतंकियों व उन को समर्थन व शरण देने वाले संगठन हे उनको नेस्तनाबूद कर कठोर कारवाही करे पाकिस्तान समर्थित आतंकारी संगठनों के स्थापित बंकर जो पी ओ के में बने हुए है उनको तत्काल ध्वस्त करने की कार्यवाही करे ताकि कश्मीर में आतंक वादियों के रास्ते बंद हो सके । देश के प्रधानमंत्री के साथ पूरा देश व तमाम राजनीतिक दल खड़ा हे पाकिस्तान को पाकिस्तान समर्थित आतंक वादियों को मुंह तोड़ जवाबी कार्रवाई करें पारीक व व्यास ने घटना मारे गए लोगों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार जनों को न्याय देने की पुरजोर शब्दों में मांग की हे संवेदना बहुत मार्मिक हे कैंडल जलाने व प्रदर्शनों से भी बड़ी संवेदना हे देश की एकता अखंडता व धर्म पूछ कर जघन्य कृत कर सामाजिक समरसता को खत्म करने वाले इस निर्ममता पूर्वक घटना के दोषियों के खिलाफ मोदी सरकार शीघ्र ही कठोर कारवाही करे ।### *नित्यानंद पारीक*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.