बीकानेर सुनारों की बड़ी गुवाड़ स्थित थम्ब पूजन के साथ होली का हुआ आगाज
सुनारों की बड़ी गुवाड़ स्थित थम्ब पूजन के साथ होली का हुआ आगाज
आईरा समाचार बीकानेर। फाल्गुन मास तिथि अष्टमी को सुनारों की बड़ी गुवाड़ में थम्ब पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्रांति सोनी ने शुक्रवार की शाम को बताया कि थंब पूजन के पश्चात फाल्गुन की ग्यारश को डांडिया महोत्सव आयोजित होगा। चैत्र की शीतला अष्टमी को सुनारों की बड़ी गुवाड़ में सांग मैरी रम्मत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद गोपी सोनी, जगदीश सोनी, किसनलाल सुनार,राजू सुनार, अनिल सोनी , सेवाराम , लक्ष्मीनारायण एवं पवन सोनी सहित आदि मौहल्ला वासी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को शहर में अष्टमी को जगह-जगह थंब पूजन हुए। थंब पूजन के साथ एक सप्ताह के लिए मांगलिक कार्यक्रम निषेध हो जायेंगे।