कायमखानी महासभा के अध्यक्ष सलावत खान का जसवंतगढ़ लाडनूँ आदि क्षेत्र में स्वागत
कायमखानी महासभा के अध्यक्ष सलावत खान का स्वागत
जसवंतगढ़ लाडनूँ
आईरा इकबाल खान बीकानेर कायमखानी समाज के जिला कार्यकारणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सलावत खान शुक्रवार को लाडनूँ तहसील के दौरे पर रहे जहां जसवंतगढ़ में समाज के लोगो द्वारा उनका माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया सलावत खान ने बताया समाज मे फैली गलत कुरीतियों को बंद कर समाज मे शादियों में आसानी करने शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे कई मुद्दों पर समाज के लोगो के साथ बैठ कर फैसले किये जायेंगे
स्वागत करने वालो में नबाब खा मास्टर, हाजी हिदायत खां, बरकत खां, मुस्ताक खा, सदर मकसूद खां, सौकत खा, दाऊद खा, मजीद खा, अब्दुल खां, मनफूल खा ,हनीफ खा, लियाकत खा, अस्तअली खा, असफाक खा ,अकबर खा, आदि मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष बनने पर सलावत खान को आईरा संपादक इकबाल कायमखानी ने भी बधाई दी है।