श्री राजरतन बिहारी जी मंदिर प्रांगण में फाग उत्सव कार्यक्रम में खेली फूलों की होली
श्री राजरतन बिहारी जी मंदिर प्रांगण में फाग उत्सव कार्यक्रम में खेली फूलों की होली
आईरा अख्तर बीकानेर। पुष्टिमार्गीय मंदिर श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर में गुरुवार की शाम वज्रांग बाबा के सानिध्य में फाग उत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें सभी वैष्णव जनों आनंद लिया। इस अवसर पर मंदिर के मुखिया जी कृष्ण मुरारी शर्मा, दिपक शर्मा और व्यवस्थापक ए.एस.पी सत्यनारायण सारस्वत, श्रीमती उमा पुरोहित, अनिल पाहुजा, श्रीमती शांति देवी चौहान, सतीश खत्री, रामकिशोर यादव, राजकुमार भाटिया, सतीश कुमार गहलोत, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, जगदीश टाक,
रामकिशन महाराज उपाध्याय और श्री भगवान ने अपना सहयोग दिया। फूलों की होली फाग उत्सव कार्यक्रम में गीत संगीत का गायन अक्षय मारू मंडली द्वारा किया गया।