बीकानेर खंजर क्लब द्वारा चंग पर धमाल कार्यक्रम बुधवार की शाम 4 बजे से.शुरू
खंजर क्लब द्वारा चंग पर धमाल कार्यक्रम बुधवार की शाम 4 बजे से…
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। होली के फाग उत्सव के अवसर पर पर दिनांक 5/3/2025 बुधवार की संध्या शाम 4 बजे से राजरतन बिहारी स्थित ठाकुर जी मन्दिर के आगे एवं 5 बजे जूनागढ़ के सामने खंजर क्लब द्वारा जनता की विशेष मांग पर चंग पर धमाल कार्यक्रम रखा गया। जिसकी जानकारी खंजर क्लब अध्यक्ष घनश्याम सोलंकी द्वारा सोमवार को दी गई है।