बेरोज़गार युवाओं को राजस्थान सरकार द्वारा तोहफा – पाहुजा
बेरोज़गार युवाओं सरकार द्वारा तोहफा – पाहुजा
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाहुजा ने बताया कि आज राजस्थान विधानसभा में बजट घोषणा के दौरान भजनलाल सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट प्रस्तुत करते हुए घोषणा की है कि इस साल राजस्थान में 1 लाख 25 हजार पदों पर सरकारी भर्तियां की जाएंगी। पाहुजा ने कहा कि इससे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी, इस घोषणा के बाद भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा भी खुश हैं। क्योंकि बेरोजगार युवा आज पेश हुए बजट में की गई इस घोषणा से भजनलाल सरकार की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।