दीया कुमारी जी द्वारा पेश राजस्थान के इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखने का प्रयास किया गया है,एनडी कादरी
आईरा समाचार बीकानेर दीया कुमारी जी द्वारा पेश राजस्थान के इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखने का प्रयास किया गया है पेट्रोल डीजल में राहत के साथ-साथ सड़क सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया बीकानेर के डूंगरगढ़ की सड़कों के लिए भी बजट में काफी खर्च की घोषणा की गई है बेरोजगार लोगों कि भर्ती करने का भी प्रयास सराहनीय किसानों को जीएसटी में बोनस की देने की सहित सभी वर्गों का ध्यान रखने का प्रयास किया गया है। अब देखने समझने वाली बात यह रहेंगी की सरकारें बजट में घोषणाएं तो अवश्य करती लेकिन अमलीजामा पहनाया नहीं जाता दीया कुमारी द्वारा पेश बजट को हकीकत में परिवर्तित किया जाएगा तो बजट शानदार सराहनीय है।
एन डी कादरी राष्ट्रीय सचिव मुस्लिम महासभा, आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता बीकानेर