बजट में मिडिल क्लास का ही ख्याल रखा गया है। टैक्स में भी मिडिल कोई ज्यादा राहत दी गई है एनडी कादरी ,
आईरा समाचार एनडी कादरी बीकानेर सरकार ने बजट में मिडिल क्लास का ख्याल रखा गया है। टैक्स में भी मिडिल कोई ज्यादा राहत देकर ऊपर वालों को लाभ कम से बैलेंस बनाने का प्रयास किया गया मिडिल क्लास के पास आयेगा तो मार्केट बढ़ेगा इससे देश आगे बढ़ेगा । किसानों का भी ख्याल रखने का प्रयास किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होने व जीवनरक्षक दवाएं भी फ्री की संख्या बढ़ने से आमजन को फायदा होगा। बजट में सभी का ध्यान रखने का प्रयास किया गया है। ऑवर आल बजट सराहनीय है।यह बजट वित्तमंत्री जी द्वारा स्वयं पिछले बजट से बेहतर है। लेकिन इसमें सरकारी अस्पतालों में मशीनें खरीदीं जाती है वह बंद तालों में पड़ी पड़ी खराब हो जाती है या फिर कर्मचारीयों के आभाव में मशीनें खराब हो जाती इसका भी जांचें तो प्रभावित होती हीं हैं साथ ही इसका बोझ आमजन को भुगतना पड़ता है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण विषय में इस पर भी सरकार को ध्यान आकर्षित करवाना चाहता हूं।एन डी कादरी राष्ट्रीय सचिव मुस्लिम महासभा, आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता बीकानेर