नोखा रोड़ पर हुई कारों में जबरदस्त भिड़ंत एक की मौत,सात घायल
नोखा रोड़ पर हुई कारों में भिड़ंत एक की मौत,सात घायल
आईरा अख्तर भाई बीकानेर। शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि सात जने घायल हो गये है। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार नोखा रोड़ एसबीआई बैंक के सामने सुबह इनोवा व मारुति स्विफ्ट कार में भीषण भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रही थी। अत्यधिक तेज गति होने की वजह से डिवाइडर पर चढ़ गई। संतुलन बिगड़ गया और सड़क की दूसरी तरफ चली गई। दूसरी तरफ पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रही इनोवा में जा भिड़ी। इस हादसे में गंगाशहर निवासी जितेंद्र स्वामी पुत्र पुखराज की मौत हो गई। जबकि लक्ष्मण,मुन्नी देवी,पार्थ जोशी,दर्शना,कोमल,अनिल शर्मा व रंजीत सिंह घायल हुए है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। भिड़ंत के चलते वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।
( फोटो 01 संलग्न- सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन और घायल हुए लोगों का पीबीएम में ईलाज।)