श्री जुबिली नागरी भण्डार के 118वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव के अवसर पर होने वाले तीन दिवसीय समारोह का आग़ाज़
श्री जुबिली नागरी भण्डार के 118वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव के अवसर पर होने वाले तीन दिवसीय समारोह का आग़ाज़ भोज कला प्रन्यास के तत्वावधान में युवा चित्रकारों की चित्र प्रदर्शनी से आज 31जनवरी को सुबह 11 बजे होगा
—————————————————–
चित्र प्रदर्शनी एवं समारोह का उद्घाटन प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं साहित्यानुरागी अनिल पंड्या करेंगे।
——————————————————-
आईरा समाचार बीकानेर 30 जनवरी, 2025 नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र श्री जुबिली नागरी भण्डार, बीकानेर अपने 118वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव के अवसर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन आज 31 जनवरी से करने जा रहा है।
श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् विद्यासागर आचार्य एवं मंत्री डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय समारोह का आग़ाज़ आज 31 जनवरी, 2025 शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे भोज कला प्रन्यास के तत्वावधान में राजमाता सुदर्शन कला दीर्घा में युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी के साथ होगा।
तीन दिवसीय समारोह के प्रेस प्रभारी शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी एवं तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं साहित्यानुरागी अनिल पंड्या करेंगे।
चित्र प्रदर्शनी के संयोजक एवं भोज कला प्रन्यास के अध्यक्ष मनोज सोलंकी भोज ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी में चार दर्जन से अधिक युवा चित्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे तथा चित्र प्रदर्शनी आयोजन के तीनों दिन सुबह 11बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। चित्र प्रदर्शनी का समापन 2 फ़रवरी को शाम 6:00 बजे होगा।