बीकानेर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप पुरी की माता स्व.विमला पुरी ( धर्मपत्नी स्व.श्री ईश्वर पुरी)की पुण्य स्मृति में 1 फरवरी 2025, शनिवार , सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ए-153, कांता खतुरिया कॉलोनी, बीकानेर निवास पर श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी रखी गई है
श्रद्धांजलि सभा संदेश 1 फरवरी को
आईरा बीकानेर बीकानेर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप पुरी की माता स्व.विमला पुरी ( धर्मपत्नी स्व.श्री ईश्वर पुरी)की पुण्य स्मृति में 1 फरवरी 2025, शनिवार , सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ए-153, कांता खतुरिया कॉलोनी, बीकानेर निवास पर श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी रखी गई है। बीजेपी नेता दिलीप पुरी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में राजनीति पार्टी के लोग, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग, प्राशासनिक कर्मचारी लोग एवं समस्त परिवार के लोग मौजूद रहेंगे।