Logo

बीकानेर शहादत दिवस पर मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा  मेजर जेम्स थॉमस को किया याद

शहादत दिवस पर मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा 
मेजर जेम्स थॉमस को किया याद

आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा 28 जनवरी 2025  शहीद मेजर जेम्स थॉमस के 19 वें शहादत दिवस पर मंगलवार को उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण कर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किए । वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एनडी कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  धोबी धोरा स्थित उनके मकान पर समिति के सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इस दौरान शहीद मेजर जेम्स थॉमस  की माता मेरी कुट्टी थोम्स को शॉल, माला भेंट की गई ।इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुनील दत्त नागल, अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलकांत सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशोर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनडी कादरी, मंत्री शांति देवी चौहान, प्रवक्ता सैय्यद अख्तर, विजय शंकर गहलोत, भवानी आचार्य,सत्यनारायण आचार्य, नारायण सिंह नरूका, अभिमन्यु सिंह, शंभू कुमार सिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह, शाकिर हुसैन चौपदार सहित परिवारजन की शाजी बहन ने पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीद मेजर जेम्स थॉमस की शहादत को याद कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर एन डी कादरी व सुनील दत्त नागल द्वारा शहीद मेजर जेम्स थॉमस को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ स्थित कृष्णा घाटी में मेजर जेम्स थॉमस ने अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए भारत माता की रक्षा करते हुए प्राणो का बलिदान दिया।उनकी शहादत हमेशा याद रहेगी। इं कमलकांत सोनी ने कहा कि  मेजर जेम्स थॉमस वर्ष 2006 में सीमा पार से आए हुए आतंकवादियों को ढेर किया, बल्कि गोली लगने के बाद भी आतंकवादियों से लोहा लिया और अदम्य साहस, वीरता परिचय देते हुए शहीद हुए। अनिल पाहुजा ने बताया कि मेजर जेम्स थॉमस को उनकी शौर्यता और वीरता के लिए कीर्ति चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.