Logo

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक दीया देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीद मेजर जेम्स थॉमस की दी श्रद्धांजलि

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक दीया देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीद मेजर जेम्स थॉमस की दी श्रद्धांजलि

आईरा बीकानेर बीकानेर। मित्र सेवा मंडली द्वारा संरक्षक सुनील दत्त नागल, अध्यक्ष सुशील यादव, उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, उपाध्यक्ष कमलकांत सोनी, उपाध्यक्ष रामकिशोर यादव, संस्था के सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, देवेश भाटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम शनिवार की शाम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पब्लिक पार्क स्थित क्रिती स्तंभ पर “एक दीया देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम में बीकानेर के शहीद मेजर जेम्स थॉमस को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी।  इस मौके पर कार्यक्रम आयोजकों ने मेजर जेम्स थॉमस की वीरता और पराक्रम पर प्रकाश डाला ।
सुनील दत्त नागल ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि शहीद मेजर जेम्स थॉमस को उनके साहस और बलिदान के लिए देश का दूसरा सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार, ‘कीर्ति चक्र’ दिया गया था। अनिल पाहुजा ने कहा कि
शहीद मेजर जेम्स थॉमस ने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। ऐसे उन वीर जवानों को हम नमन करते हैं जो सीमा पर अडिग रहकर हमारे जान माल और स्वाभिमान की रक्षा करने तत्पर रहते हैं। भवानी आचार्य ने बताया कि हर विपदा में चाहे बाढ़, महामारी, भूस्खलन, भूकंप हो या कोई भी आपदा,हर जगह बड़ी तत्परता से हमारे देश के सैनिकों द्वारा अपनी सेवाएं जाति -धर्म से ऊपर उठकर देते हैं। ऐसे वीर शहीदो को आज हमने दीपक जलाकर उनकी कुर्बानियों को याद किया है। इस अवसर शंभू सिंह सोलंकी, सत्यनारायण आचार्य,पवन सिंह राजपुरोहित, नारायण सिंह नरूका दीप सिंह चौहान, पुष्पा राजपुरोहित, दुर्गा राजपुरोहित, चंचल बडगूजर, पूर्वी कंवर बडगूजर, पिंकी दास , कनिका दास ,लक्ष्मी बडगूजर, संदीप कुमार, देवीलाल बारूपाल,समीर खान, हरिराम एवं आकाश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.