बीकानेर साइबर अपराध पर एवं नशा रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा जनसंपर्क सभा का आयोजन
साइबर अपराध पर एवं नशा रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा जनसंपर्क सभा का आयोजन
आईरा अख्तर भाई बीकानेर बीकानेर। बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित नायको के मोहल्ले में आज बुधवार शाम को साइबर अपराध, नशा रोकथाम के आम सभा आयोजित की गई। जिसमें गंगाशहर रोड , गोगागेट के अंदर बाहर में साइबर अपराध , यातायात जागरूकता तथा नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता के लिए पुलिस ने आम लोगों से जन सम्पर्क कर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता सीओ सिटी श्रवणदास संत ने मोहल्ले वासियों को साइबर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और इससे होने वाली घातक बीमारियों और नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया।कोटगेटथाना अधिकारी विश्वजीतसिंह ने अपराध व यातायात नियमों की जानकारी दी और नशे की रोकथाम हेतु जागरूक किया। इस क्षेत्र के स्थानीय नेता तथा शहर जिला बीजेपी महामंत्री नरेश नायक सीओ सिटी और कोटगेट थाना प्रभारी का साफ़ा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उपस्थित गिरधारी राम , भगाराम , जेठाराम , कानाराम , चेतनराम , राजू , भुरसा, भीखाराम , बेगाराम जी एल एक्स, हीरालाल , सुखचैन,काली देवी , , राधादेवी , कांता देवी ,तुलसी देवी एवं सभी यहां स्थानीय मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।