Logo

भारतमाला पर परिवहन विभाग की गुंडागर्दी व अवैध वसूली के विरुद्ध नोखा विधायक,जिलाप्रमुख और जिलाध्यक्ष मिले पुलिस अधीक्षक

भारतमाला पर परिवहन विभाग की गुंडागर्दी व अवैध वसूली के विरुद्ध नोखा विधायक,जिलाप्रमुख और जिलाध्यक्ष मिले पुलिस अधीक्षक से

आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर,21जनवरी 2025-एसआई सुरेश कुमार व साथी पुलिस वालों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले नोखा विधायक श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल और देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल।दर्ज एफआईआर पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की।पीड़ित सहीराम पुत्र मोहनलाल निवासी बासी ने बताया कि वह तथा चालक चरनजीत सिंह ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीडी 1581 में गुजरात से कोयला भरकर पंजाब भारतमाला रोड से लेजा रहे थे। दिनांक 19 जनवरी को सुबह 11:00 बजे लगभग देसलसर फांटा के पास आरटीओ की गाड़ी में सवार एसआई सुरेश कुमार व 04 अन्य सिपाहियों ने मेरी गाड़ी को रुकवाया, कागजात मांगे।हमने बिल्टी व अन्य सभी कागज दिखा दिये,तब उन्होंने ओवरलोड होने की बात कही।हमने कहा अंडरलोड है तथा प्रमाण भी दिया।तब सुरेशकुमार ने दो हजार रुपये मांगे, हमने देने इनकार कर दिया।तब एसआई और अन्य सिपाहियों ने हमें धक्का देकर गाड़ी के नीचे पटककर गाड़ी की चाबी, जेब से तीस हजार रुपये व गाड़ी के कागजात छीनकर ले गए।जाते हुए एसआई सुरेश ने धमकी दी कि मैं रासीसर का लोकल हूँ, भारतमाला पर चलना है तो मुझे पैसे देने होंगे।अगर शिकायत की तो झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा। इसी आशय की एक एफआईआर हमने नोखा पुलिस थाना में 20 जनवरी को दर्ज करवाई है।
नोखा विधायक डूडी ने कहा कि यह सरासर अन्याय है दोषी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये।जिलाप्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि वर्दी और पद के दुरुपयोग करने के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा भारतमाला पर हो रही अवैध वसूली के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।जिला कांग्रेस संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में जिपस जितेन्द्र कस्वां, राजपाल कुलहरि, श्रवण जाखड़, जेठाराम, दानाराम,गिरधारी कूकना, पप्पू गोदारा, बुधराम सियाग, महावीर, बजरंग, रमेश पूनियां आदि साथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.