Logo

अपने निजी साथियों को रिटायर सहायक विकास अधिकारी शिवकुमार कल्ला ने अपने निज निवास पर एक स्नेह मिलन समारोह रखा

आईरा समाचार आज लोहड़ी व मकर संक्रांति ओर नववर्ष के उपलक्ष्य में वीडीओ, एडीओ,सरपंच,डायरेक्टर,विद्यालय सहायक,ठेकेदारों सहित अपने निजी साथियों को रिटायर सहायक विकास अधिकारी शिवकुमार कल्ला ने अपने निज निवास पर एक स्नेह मिलन समारोह रखा जिसमें स्नेह भोज का भी आयोजन था। इसी क्रम में वरिष्ठ साथी हरतेजसिंह हुंदल पिछले दिनों 29 दिसंबर को अपनी 41 वर्ष की राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए तब कल्ला जी उसमें शरीक नहीं हो पाए तो आज उनका हुंदल जी का भी स्वागत कार्यक्रम रखा।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रामधन जी,सहायक विकास अधिकारी,लालचंद पडिहार,धर्मचंद धर्ट,ग्रामविकास अधिकारी,भागीरथ आचार्य,रविन्द्र बालेचा,सुरेश कड़ेला,संदीप यादव,पंचायत सहायक अब विद्यालय सहायक खिंयाराम,बरकत समाज सेवक इसके अलावा कुछ खास निजी रिश्तेदार,जानकार भी उपस्थित रहे। हरतेजसिंह हुंदल का सभी ने माल्यार्पण कर पुरजोर स्वागत सत्कार किया,ओर कल्ला जी ने अपनी तरफ से साफा व शॉल ओढ़ाकर साथी का सम्मान किया। कल्ला जी समय समय पर अपने खास दोस्तों के लिए इस प्रकार हर वर्ष स्नेहमिलन आयोजन करते रहते है। सभी ने खूब आनंद लिया रविवार का अवकाश होने का भरपूर फायदा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.