Logo

चाटुकारिता की हद होती है,बीकानेर के नए सीएमएचओ डॉ. पुखराज साद इस समय सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उनका धन्यवाद ज्ञापन वीडियो वायरल हो रहा है.

आईरा समाचार बीकानेर राजस्थान में बीते दिन हुए बड़ी संख्या में तबादलों के बाद बीकानेर के नए सीएमएचओ डॉ. पुखराज साद इस समय सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उनका धन्यवाद ज्ञापन वीडियो वायरल हो रहा है.

चाटुकारिता का चरम! मंत्री से लेकर जिलाध्यक्ष की मेहरबानी मनचाहा ट्रांसफर पर राजस्थान के अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। मतलब ये की पुखराज साध अपनी काबिलियत से  सीएमएचओ   नहीं बने हैं बल्कि नेताओं की बदौलत कुर्सी मिली है। हालांकि की यह भी सच है अधिकारी चाहे कितना भी ईमानदार क्यों ना हो बिना नेताजी की सिफारिश के उनको मनचाही कुर्सी  नहीं मिलती। अधिकारी को नेताओं के चक्कर काटने ही पड़ेंगे तब जाकर मनपसंद शाहर या इलाके में कुर्सी मिलती है
राजस्थान में एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक हुए तबादलों के इस फेर में अलग-अलग विभागों में हजारों की संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ है. इस तबादले के बाद अधिकारी व कर्मचारी नई जगह पहुंचकर कार्यभार संभाल रहे हैं. तबादले के इस मेले के बीच बीकानेर के नए चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) का धन्यवाद ज्ञापन वीडियो काफी चर्चा का विषय बना है. मन चाहा ट्रांसफर मिलने पर नए सीएमएचओ ने धन्यवाद करने के लिये वीडियो बनाया जिसमे वो बीकानेर मंत्री आदि नेताओ का नाम ले रहे है।

01से 15 जनवरी तक हुए ट्रांसफर दरअसल, भजनलाल सरकार ने पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक 01 जनवरी से 10 जनवरी 2025 हटाने का फैसला किया. इसके तबादले की समय सीमा को और आगे बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया. इन 15 दिनों में राजस्थान के अलग-अलग विभागों में हजारों की संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है. सिर्फ शिक्षा विभाग में ही कर्मचारियों व अधिकारी के ट्रांसफर पर रोक बरकरार रही.

अब जब सभी अधिकारी व कर्मचारी नई पोस्टिंग वाली जगह पर अपना कार्यभार संभाल रहे हैं तो इस बीच बीकानेर के नए सीएमएचओ का वीडियो सामने आया है.
कुर्सी मिलने पर डॉ. पुखराज का धन्यवाद ज्ञापन
डॉ. पुखराज साद ने बीकानेर के सीएमएचओ का पद संभालने के बाद धन्यवाद ज्ञापन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. सीएमएचओ की जिम्मेदारी संभालने से पहले डॉ. पुखराज साद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे थे.

डॉ. पुखराज साद वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, “परमपिता परमात्मा की और मां भारती के आशीर्वाद से आज मैं सीएमएचओ (Bikaner CMHO) के पद पर बैठा हूं. महान केंद्रीय न्याय एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित सिंह गोदारा, समस्त विधायक महोदय बीकानेर एवं जिलाध्यक्षों की मेहरबानी ने आज मुझे इस पद पर बैठाया है”.
डॉ. साद ने आगे कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि बीकानेर की जनता, जो दूर ग्रामीण, अंतिम पंक्ति में बैठी है. उनको चिकित्सा और स्वास्थ्य की सेवाएं सुचारू रूप से प्रदान करने की कोशिश की जाएगी. मेरी तरफ से पूरा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोंगों को लाभान्वित किया जा सके।
लेकिन साध के वीडियो को लेकर लोग अलग स्लग प्रतिक्रिया दे रहे है, जिससे लग रहा साध का तबादला जनता को पसन्द नही आया लोगो का कहना है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.