बीकानेर पशु के बीच में आज जाने से कार ने खाया पलटा, चार की मौत दो घायल
पशु के बीच में आज जाने से कार ने खाया पलटा,
चार की मौत दो घायल
आईरा अख्तर भाई बीकानेर। बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के हसेरा गांव के पास शनिवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं,सड़क पर पशु आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और कई दूर तक कर उछलती गई । कार के अंदर सवार चार जनों की मौत हो गई , और दो जने घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत लूणकरणसर की राजकीय अस्पताल लाया गया।सभी मृतक भोजासर गांव निवासी बताए जा रहे हैं । यह सभी पेमासर गांव जा रहे थे शादी समारोह में शामिल होने के लिए। सूचना पर मौके पर लूणकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार पहुंचे । थाना अधिकारी ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस पर डालकर अस्पताल भेजा ।घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया है। मृतकों पहचान विनोद कुमार, कालूराम, सुनील एवं भगवान दास के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस ने मृतकों शवों को अस्पताल मुर्दाघर घर में रखवाया है और क्षतिग्रस्त कार अपने कब्जे में ले लिया है।