Logo

बार एसोशिएशन ने बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

आईरा समाचार बीकानेर बार एसोसिएशन, बीकानेर की तरफ से अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बीकानेर संभाग मुख्यालय उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करने हेतु 181 वां ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर सहित मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं विधि मंत्री भारत सरकार को प्रेषित किया गया।

बार एसोसिएशन, बीकानेर के मीडिया प्रभारी लालचन्द सुथार ने बताया कि वर्ष 2009 में 125 दिन तक आन्दोलन भी बार एसोसिएशन, बीकानेर ने किया था। तत्पश्चात् प्रत्येक माह की 17 तारीख को उच्च न्यायालय की बैंच की स्थापना हेतु “प्रोटेस्ट-डे” के रूप में यह मांग जनहित में एवं सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय की अवधारणा कायम हेतु समस्त एडवोकेट मनाते आ रहे हैं।

ज्ञापन देते वक्त बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव विजयपाल बिश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा, कोऑर्डिनेटर राजपाल सिंह राठौड़, पूर्व चैयरमेन एवं वर्तमान बी. सी.आर. सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, रामकिसन कड़वासरा, देवकिशन सुधार, संजय रामावत, लक्ष्मण बिश्नोई, जितेन्द्र शर्मा, संजय बिश्नोई, राधेश्याम सेवग, तेजकरण सिंह राठौड़, संजय गौतम, बजरंग छींपा, कमलचन्द जनागल, संदीप स्वामी, पृथ्वीराज कूकणा, तेजाराम बेड़ा, नवनीत व्यास, बलविन्द्र बिश्नोई, राजकुमार छंगाणी, आसुप्रकाश पारीक, ज्ञान प्रकाश मारू, रामकरण मूंड आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.