बीकानेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय समूह में नर्सिंग ऑफिसरों के पदों में वृद्धि करने एवं टोकन स्ट्राईक
चिकित्सालय समूह में नर्सिंग ऑफिसरों के पदों में वृद्धि करने एवं टोकन स्ट्राईक
आईरा समाचार बीकानेर। पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय हैं। संभाग का बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां पर मरीजों की अत्यधिक आवाजाही रहती है। इस चिकित्सालय समूह में वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर के कुल 257 और नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1360 पद स्वीकृत है। जबकि चिकित्सालय में कुल मरीजों के स्वीकृत बैड़ की संख्या 2496 है। जिसमें 250 बैड आईसीयू के लिए व 150 से अधिक बैड नर्सरी के लिए आरक्षित है। वर्तमान समय में स्वीकृत बैड़ के अलावा 1000 बैड़ अतिरिक्त काम में लिये जा रहे है महोदय 2008 के बाद ना तो नर्सिंग ऑफिसरों के स्वीकृत पदों में बढ़ोतरी हुई हैं जबकि चिकित्सालय समूह में अनेक नये विभाग खोले गये हैं और कैंसर सर्जिकल विभाग नया खुलना हैं इसके लिए भी नर्सिंग ऑफिसर की मांग प्रस्तावित है। आईएनसी के नियमानुसार पूरे चिकित्सालय समूह में लगभग 1700 पद नर्सिंग ऑफिसर के कम स्वीकृत हैं अतः आपसे अनुरोध है कि संबंधित से अनुमति लेकर नर्सिंग ऑफिसरों के पदों में बढ़ोतरी करने की कृपा करें। जब तक पदों में वृद्धि नहीं होगी तब तक चिकित्सालय में कार्यरत समस्त नर्सिंग ऑफिसर दिनांक 09.01.2025 से प्रतिदिन सुबह 10.00 से 12:00 बजे (02 घंटे) तक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर टोकन स्ट्राईक रखने का निर्णय लिया गया है जिसकी सूचना आपकों प्रेषित है।