Logo

बीकानेर आपसी विवाद के चलते युवक पर हमला,आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए एक घायल

आपसी विवाद के चलते युवक पर हमला, मामला दर्ज चार जनों ने की फायरिंग आरोपी हुए फरार
आईरा अख्तर भाई  बीकानेर के  नयाशहर थाना क्षेत्र में पिछली बीती रात को हुई फायरिंग की घटना में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मुकदमा सियाराम की गुफा प्रताप बस्ती निवासी शारूख खान पुत्र मोहम्मद रफीक की रिपोर्ट पर दर्ज किया किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि नौ जनवरी की रात को करीब एक बजे के आसपास अफरीदी व हेदर लोहार का फोन आया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके कुछ देर बाद एक बोलेरो गाड़ी आई, जिसमें हेदर लोहार, अफरीदी ,इमरान व वसीम उर्फ डेनी सवार थे। आरोप है कि अफरीदी के पास छोटी बंदूक थी व हेदर के पास बड़ी वाली बंदूक थी। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने घर के दरवाजे पर लोहे के पाइपों से वार किए तथा घर के बाहर खड़े वाहनों पर भी हमला किया आवाज सुनकर परिवादी व उसका बड़ा भाई सैफ़ और सलमान खान, नासीर बाहर आए तो हेदर लोहार ने अपने दो फायर हवा में किए और बाद में  दो और फायर किए। जिसमें एक फायर परिवार के साले सलमान के सिर में लगा व दूसरा भाई के सीधे हाथ के लगा। 
सलमान के सिर में खून आने के कारण उसे अस्पताल भेजा गया।परिवादी ने बताया कि फायरिंग करने के बाद हेदर व उसके साथ चारों व्यक्ति बोलेरो गाड़ी में सवार हो पंडित धर्म कांटे की तरफ भाग गए।परिवादी की रिपोर्ट पर हेदर लोहार, वसीम, इमरान व अफरीदी के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी।वहीं नयाशहर थाना प्रभारी  के अनुसार फायरिंग में सलमान नाम के युवक के सिर में छर्रा लगा है,जिसका पीबीएम अस्पताल में उपचार जारी है, उसकी स्थिति ठीक है। वहीं एक दूसरे व्यक्ति के हाथ में मामूली खरोंच आई है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हाथ में खरोंच छर्रे से आई या फिर किसी अन्य हथियार से। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल कर रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफतार करेंगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.