धूम-धाम से मनाया गया, बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार कड़ेला का 55 वा जन्मदिन, बधाई देने वालो का लगा तांता
धूम-धाम से मनाया गया, वरिष्ठ पत्रकार कड़ेला का जन्मदिन, बधाई देने वालो का लगा तांता
आईरा अख्तर भाई बीकानेर। बीकानेर शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक बुलंद राजस्थान के संपादक मोहन कड़ेला का 55 वां जन्मदिन बुधवार को बडी धूम-धाम से मनाया गया। सोशल मीडिया के सभी प्रारूपों से लेकर, व्यक्तिगत मिलकर, फोन करके आदि माध्यमों से शुभकामना देने वाले समर्थकों व शुभचिन्तकों का तांता लगा रहा।जिनमें जनसंपर्क अधिकारी हरीशंकर आचार्य, प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, वरिष्ठ पत्रकार निरज जोशी, मोहन थानवी, जितेन्द्र व्यास, धीरज जोशी, मुकेश पूनिया, रमजान मुगल, प्रेमपाल, किसन सोलंकी, दिलीप गुप्ता शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर भीनासर के भामाशाह और समाज सेवी रामकिशन महाराज द्वारा बी सेठिया गली स्थित अपने कार्यालय में समर्थकों, पत्रकार साथियों एवं शुभचिन्तकों के साथ केक काटकर कड़ेला को मिठाइयां खिलाकर जन्मदिन मनाया।जिनमें पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बैंक कर्मचारी नेता सुनीलदत्त नागल, पत्रकार सैय्यद अख्तर, पत्रकार आरसी सिरोही, पत्रकार मुजिबुर रहमान, पत्रकार इकबाल खान, भवानी आचार्य, शाकिर हुसैन चौपदार,पत्रकार विमल देवड़ा, खनक देवड़ा, विक्रम कड़ेला, मोहम्मद जब्बार, समाज सेवी एनडी कादरी, समाज सेवी सुशील यादव, कलाकार रामकिशोर यादव, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा सहित आदि लोग मौजूद रहे। इससे पहले कड़ेला ने सुबह अपने आवास कुचीलपुरा में अपने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया ।