जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल गीत संगीत संध्या कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन,बीकानेर
“जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल” गीत संगीत संध्या कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन
आईरा अख्तर बीकानेर बीकानेर। नये वर्ष के आगमन पर आगामी 1 जनवरी 2025 की सन्ध्या को श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान द्वारा ( जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल)… गीत संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके बैनर का विमोचन जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित नवज्योति कॉलोनी में संगीत प्रेमी अयोध्या प्रसाद शर्मा के निवास स्थान के बाहर रखा गया। कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिसमें सुशील यादव, नारायण बिहाणी,कमलकांत सोनी, रवि भल्ला,रामकिशोर यादव, संजीव एरन,राधाकृष्णन सोनी, सैय्यद अख्तर, के. कुमार.आहूजा ,मुनींद्र अग्निहोत्री, मदन गोपाल खत्री, संगीता साहू, उर्मिला शर्मा, स्मिता अग्रवाल, दिव्यांशु अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित आदि संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।