Logo

शराबी पिता ने विकलांग गला दबाकर बेटे की जान लेली,पुलिस कातिल की तलाश में छापे मारी कर रही है,

शराबी ने अपने ही बेटे की हत्या करदी,मरने के बाद भी कई चाकू मारे

आईरा समाचार केमूर: जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के में शराबी पिता ने शराब के नशे में चूर होकर अपने ही बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी। इतने से भी आरोपी का जी नहीं भरा तो उसने अपने बेटे के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया।

घर वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो डायल 112 को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।  आरोपी पिता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मृत किशोर भभुआ थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के विनोद राम का 14 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार बताया जा रहा है।

विकलांग होने की वजह से भाग नहीं सका मृतक

मृतक के भाई भीष्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे छोटे भाई आजाद को पापा ने शराब के नशे में गला दबाकर हत्या कर दी। पिता ने उसकी आंख भी फोड़ दी है। हमको और हमारी मम्मी को भगा दिए थे। मेरा भाई विकलांग था, जिस कारण वह घर में ही रह गया। हम लोगोंं को अंदाजा नहीं था कि वह हत्या कर देंगे। जब मम्मी घर गई तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया गया। हम लोग शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हुए हैं।

वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि अखिलासपुर गांव के झुग्गी झोपड़ी के रहने वाले विनोद राम ने अपने 14 वर्षीय विकलांग बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है। शरीर के कई अंगों पर भी चाकू से भी गोदने के निशान मिले हैं। आरोपी अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ भी झगड़ा कर रहा था तो वह लोग भाग गए। मृतक विकलांग था जिस वजह से भाग नहीं पाया। हत्या के बाद फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके अलावा इलाके में जो भी शराब बेचने वाले तस्कर होंगे उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.