Logo

राजा को 2024 का फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड ,राजा हसन बीकानेर के पहले कलाकार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर का यह प्रसिद्ध सम्मान मिला है

आईरा अख्तर बीकानेर बीकानेर। अलग-अलग टीवी चैनल्स पर प्रसारित रियलिटी शोज के बाद बॉलीवुड में अपनी गायकी का जलवा बिखेर रहे बीकानेर के दमदार गायक राजा हसन को ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2024‘ से नवाजा गया है। इस अवार्ड की घोषणा पिछले रविवार को मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियों की उपस्थिति में मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में की गई। 
राजा हसन बीकानेर के पहले कलाकार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर का यह प्रसिद्ध सम्मान मिला है।
राजा हसन ने इस सम्मान को अपने माता-पिता, समाज तथा बीकानेर वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि बीकानेर ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है और सदैव उनका उत्साहवर्द्धन किया है। अवार्ड समारोह के दिन दूरदर्शन पर आगामी दिनों में प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो ‘बेटल ऑफ बैण्ड्स’ में बतौर निर्णायक,इसकी शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वे इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये जिसके कारण कल सोमवार की देर रात उन्होंनें यह सम्मान प्राप्त किया। उन्होंनें बताया कि लगभग आधी सदी पहले वर्ष 1972 में उनके नजदीकी रिश्तेदार बीकानेर के मशहूर संगीतकार गुलाम मोहम्मद फिल्म ‘पाकीजा’ के संगीत निर्देशन के लिए इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए थे। राजा के वेब मैनेजर विजय व्यास ने बताया कि 2020 में प्रारम्भ हुए ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड’ के इस पांचवें संस्करण में ‘बेस्ट साउण्डट्रेक’ श्रेणी के तहत संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ में राजा हसन द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘सकल बन फूल रही सरसों’ तथा शर्मिष्ठा चटर्जी द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘तिलस्मी बाहें’ के लिए यह अवार्ड संजय लीला भंसाली,राजा हसन तथा शर्मिष्ठा चटर्जी को संयुक्त रूप से दिया गया है।राजा हसन के पिता संगीतकार-गायक रफीक सागर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि रियलिटी शो‘ज में नाम कमाने के बाद अधिकतर गायक गुमनाम हो जाते हैं परन्तु सारेगामापा रियलिटी शो-2007 में बीकानेर वासियों से मिले अपार समर्थन के बाद राजा ने अपनी गायकी से बॉलीवुड तथा अन्य भाषाओं की फिल्म इंन्टस्ट्रीज में आज भी अपना मका़म बनाया हुआ है। बीकानेर के जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य , समाज सेवी सुशील यादव, संगीत कला प्रेमी सुनील दत्त नागल, मेघराज नागल, सैय्यद अख्तर, इक़बाल खान विक्की बॉस, कैलाश खरखोदिया, नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, इकरामुद्दीन कोहरी, समाज सेवी मनो कुमार मोदी,दिलीप कुमार मोदी, मनोज महात्मा सहित आदि ने राजा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।राजा हसन फैन्स क्लब के कुदरत अली चौहान ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में राजा की आवाज में कईं बॉलीवुड फिल्मों के गीत रिलीज होगें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.