आम आदमी पार्टी के नेता कॉमेडियन ख़याली साहरण किसान हित में संभागीय आयुक्त से मिले
बीकानेर। गुरूवार को आम आदमी पार्टी के नेता कॉमेडियन ख़याली साहरण किसान हित में संभागीय आयुक्त से मिले और साहरण ने एटा सिंगरा सर माईनर सुई ब्रांच नहर निकालने की माँग को रखा साहरण ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को अवगत करवाया कि इन नहरों से बीकानेर श्रीगंगानगर चूरु हनुमानगढ़ चारों ज़िले के 96 गाँव प्रभावित होते है ! इंदिरा गांधी नहर की रिलाइनिंग के बाद जो सर प्लस पानी बचेगा उस से सैकड़ों गाँवो को खेती का पानी मिल पाएगा । ख़्याली ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटो पर पुरज़ोर तरीक़े से चुनाव में उतरेगी जिसके चलते हाल ही में सम्पूर्ण राजस्थान की विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है और रोज़ सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे है ! ख़याली राजस्थान के स्टार प्रचारक के तौर पर कई ज़िलो का दौरा करते हुए दिखाई दे रहे है । कार्यक्रम में पार्टी के सत्यनारायण देवड़ा , अंकुर शुक्ला , दिनेश लखोटिया , पुनीत ढाल , पवन ठाकुर ,हनुमान चौधरी आदि शामिल हुए ।