बीकानेर विद्यार्थी परिषद के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज निंदनीय अखिलेश प्रताप,
रीट धांधली के आरोपी डॉ. बनय सिंह को बीकानेर बुलाकर महिमामंडन करना दुर्भाग्यपूर्ण
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डूंगर कॉलेज में रुकटा द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में डॉ. बनय सिंह को बुलाकर महिमा मंडित करने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अपनी प्रतिक्रिया में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. बनय सिंह पर रीट पेपर घोटाले में संलिप्तता के आरोप लगते रहे हैं, बीकानेर में चोरी छुपे आना और पुलिस संरक्षण में वापिस भेजा जाना महाविद्यालय का माहौल खराब करने की सुनियोजित योजना है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा की लाखों युवाओं और बेरोजगारों के गुनाहगार को पुलिस संरक्षण में लाया और ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इन दिनों परीक्षा का समय है प्रतिदिन विभिन्न संकाय के 3 हज़ार से अधिक छात्र परीक्षा दें रहे है। ऐसे में विवादित व्यक्ति को बुलाकर महिमा मंडित करना छात्रों को उकसाने जैसी कार्यवाही है। एक सामान्य कार्यक्रम को पुलिस की छावनी के बीच मे आयोजित करना महाविद्यालय के माहौल को खराब करने और परीक्षार्थियों के बीच का माहौल को खराब करने जैसा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने एक स्वर से अखिल विद्यार्थी परिषद के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरता से मारपीट, लाठीचार्ज करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार बीकानेर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है।