बीकानेर में एलिवेटेड ट्रेन ने पकड़ी रफ़्तार हरीश राजपाल ने चार विधायकों को मॉडल चलाकर दिखाया आज रेलवे फाटक को लेकर हरीश राजपाल ने अपने मॉडल को दिखाकर व्यापक समर्थन हासिल किया
बीकानेर में एलिवेटेड ट्रेन ने पकड़ी रफ़्तार हरीश राजपाल ने चार विधायकों को मॉडल चलाकर दिखाया आज रेलवे फाटक को लेकर हरीश राजपाल ने अपने मॉडल को दिखाकर व्यापक समर्थन हासिल किया ।
नारायण चोपड़ा जी से मुलाक़ात :
आईरा समाचार बीकानेर आज, सर्किट हाउस में पूर्व मेयर श्री नारायण चोपड़ा ने एलिवेटेड ट्रैक मॉडल को समझा और कई क्रॉस क्योशन किए ।
सर्किट हाउस में धर्मचन्द जैन, सुरेश शर्मा, नरेंद्र परीक, किशन जोशी, राजकुमार पारिक, हाईकोर्ट अधिवक्ता मिलाप नारायण चोपड़ा व चोडु लाल सुथार भी मौजूद रहे ।
पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद श्री नारायण चोपड़ा जी ने इस समाधान में सक्रिय होकर अपना समय, ऊर्जा व अनुभव न्योछावर करने का फ़ैसला किया । उन्होंने कहाँ कि हम इस मॉडल का प्रदर्शन सभी विधायकों और सांसद के सामने करके उनका समर्थन प्राप्त करेंगे ।
डूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत जी से मुलाक़ात :
लगभग १२:३० बजे, नारायण चोपड़ा के नेतृत्व में सबसे पहले डूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत जी के समता नगर स्थित निवास पर पहुँचकर एलिवेटेड ट्रैक मॉडल को चलाकर दिखाया गया ।
सारस्वत ने एलिवेटेड ट्रक समाधान को बहुत सराहा और कहाँ “यह एक मात्र समाधान है जो कोटेगेट और साँखला फाटक, दोनों समस्याओं को हल कर सकता है। बाक़ी ओवरब्रिज और अंडरपास, दोनों फाटको की समस्या को एक साथ हल नहीं कर सकते । इस समाधान को ज़रूर आगे बढ़ाना चाहिए ।”
खाजूवाला विधायक श्री विश्वनाथ मेघवाल जी से मुलाक़ात
लगभग १:३० बजे नारायण चोपड़ा के नेतृत्व में सबसे पहले खाजूवाला विधायक श्री विश्वनाथ मेघवाल जी के खतुरिया स्थित कार्यालय पर पहुँचकर एलिवेटेड ट्रैक मॉडल को चलाकर दिखाया गया ।
उन्होंने कहाँ कि “ बीकानेर की जनता कई दशकों से रेलवे फटको से त्रस्त है , यह समाधान हमारी सारी समस्याओं को दूर कर सकता है और मैं इसका समर्थन करता हूँ । इसको लागू करने में आने वाली सभी बाधाओ को दूर करके , इसको लागू करना चाहिए ।“
लूणकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा जी से मुलाक़ात
लगभग २:०० बजे नारायण चोपड़ा जी के नेतृत्व में लूणकरणस रविधायक श्री सुमित गोदारा जी के सदुलगंज स्थित कार्यालय पर पहुँचकर एलिवेटेड ट्रैक मॉडल को चलाकर दिखाया गया ।
सुमित गोदारा ने कहाँ कि ,”मैं इस विधानसभा चुनावो में जब हरियाणा गया था तब मैं यह देखकर हैरान था कि रोहतक में लगभग यही रेलवे फाटक की समस्या को कितना स्मार्ट समाधान देकर ख़त्म किया गया है, यह बीकानेर में क्यों नहीं हो सकता है।पर आज आपने यह मॉडल देखाकर साबित कर दिया कि बीकानेर की युवशक्ति भी इतना स्मार्ट सलूशन दे सकती है । मेरे विचार में इस समस्या का यही एक मात्र सलूशन है । आप लोग हमारे सांसद श्री अर्जुन मेघवाल जी से मिले, वह आपके इस मॉडल को देखकर बहुत खुश होंगे और रेलमंत्री जी को कहकर इसको लागू करवा सकते है ।”
उन्होंने इसके तकनीकी पहलुओं को पूरी तरह समझा और कहाँ की “जब यह रोहतक में संभव हो गया है और मैंने इसे चलते हुए देखा है तो यह बीकानेर में भी सम्भव ज़रूर होगा ।अर्जुनराम जी बहुत ही पॉजिटिव व्यक्ति है और इस काम को करवाकर, बीकानेर की दशकों पुरानी समस्या से बीकानेरवसीयो ख़त्म कर सकते है । “
बीकानेर विधायक श्री जेठानंद से मुलाक़ात
लगभग ३:०० बजे नारायण चोपड़ा जी के नेतृत्व में बीकानेर विधायक श्री जेठानंद जी से उनके कार्यालय पर पहुँचकर एलिवेटेड ट्रैक मॉडल को चलाकर दिखाया गया ।
उन्होंने इस मॉडल को देखा और कई सवाल पूछे, जिसका हरीश राजपाल ने विस्तृत जवाब दिया , तथा उनको दूसरे शहरों की एसी ही समस्याओं के समाधान के वीडियो देखाकर, उन्हें संतुष्ट किया ।
बाद में नारायण चोपड़ा ने अंडरपास समाधान को बहुत ही अवावहारिक बताया । इस पर जेठानंद जी ने कहाँ कि , “ वह ख़ुद अंडरपास पर कई सवालिया निशान लगा चुके है, जिसका उनको अभी तक संतुष्टतापूर्वक जवाब नहीं मिला है
उन्होंने कहाँ कि वह जल्द ही हरीश राजपाल की मुलाक़ात रेलवे अधिकारियों से करवाकर, एलिवेटेड ट्रैक मॉडल पर चर्चा करेंगे ।
उन्होंने दोहराया कि मैं अपने कार्यकाल में, रेलवे फाटक समस्याको दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ ।
लगभग ३:४५ बजे नारायण चोपड़ा जी श्री देवी सिंह भाटी जी के कार्यालय पहुँचे पर वह बीकानेर में मौजूद नहीं थे । बाद में अर्जुनराम जी से मिलने के लिये उनके कार्यालय से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है ।
नारायण चोपड़ा जी के सहयोग से आख़िरकार एलिवेटेड ट्रेन ने अब रफ़्तार पकड़ ली है , अब इसके सफलतापूर्वक लागू होने की राह आसान लग रही है ।