Logo

बीकानेर में भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया दो दिवसीय  दीपोत्सव का पर्व,शनिवार को गोवर्धन पूजा के साथ चला रामा श्यामा का दौर

बीकानेर में भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया दो दिवसीय  दीपोत्सव का पर्व,शनिवार को गोवर्धन पूजा के साथ चला रामा श्यामा का दौर

आईरा अख्तर बीकानेर बीकानेर। बीकानेर धर्मनगरी में  सुख  समृद्धि व रोशनी का पर्व गुरुवार व शुक्रवार को भव्य आतिशबाजी के साथ दो दिवसीय दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वहीं  रिश्तेदारों , जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों , प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को रामा श्यामा के साथ एक दूसरे को दी शुभकामनाएं ।इस बार दीपावली का महापर्व गुरूवार और शुक्रवार दो दिन तक भव्य आतिशबाजी के साथ लोगों ने धूमधाम से  मनाया। जबकि शनिवार को गोवर्धन पूजा के साथ रामा-श्यामा का दौर चला। स्थानीय लोगों ने दीपोत्सव की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। जस्सूसर गेट स्थित गो सेवक देवकिशन चांडक देवश्री के निवास स्थान पर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में रामा श्यामा करने व मिलने उनके मित्र पहुंचे। गो सेवक देवकिशन चांडक ‘देवश्री’  ने शनिवार को अपने मिलने सभी मित्रों व गो सेवकों से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी।  देव श्री निवास पर आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान चांडक ने कहा कि यह असत्य पर सत्य की विजय का  त्यौहार सभी के जीवन में उजाला लाए। उन्होंने सभी का मुंह मीठा करवाया और बधाई दी।
इस अवसर पर नित्यानंद पारीक,नरसिंह महाराज, विजय उपाध्याय , योगेश पालीवाल, तनुज सारस्वत, कमल ओझा,श्याम माहेश्वरी, नीमु सिंह  ,मनोहर सिंह  चानि
 श्याम सुंदर  चांडक ,छोटू सिंह  राजपुरोहित, नारायण  सोनी ,मदन राठी, नवरत्न बिस्सा, राजकुमार मोदी, दीपक मोदी, रामलाल अग्रवाल, लूणाराम कुम्हार, मोतीलाल प्रजापत सहित सैकड़ों गौसेवक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.