बुधवार की शाम को मित्र एकता सेवा समिति द्वारा दिपावली पर्व पर पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर एक दीया सद्भाव कार्यक्रम आयोजित किया
शहीद स्मारक पर जलाया सद्भाव का दीया
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। बुधवार की शाम को मित्र एकता सेवा समिति द्वारा दिपावली पर्व पर पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर एक दीया सद्भाव कार्यक्रम आयोजित किया ।
सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया की वतन परस्त ओर शांति भाईचारे का संदेश देने वाले लोगों ने एक दीया सद्भाव का जलाया। जिसमें मित्र एकता सेवा समिति के संरक्षक पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, समिति के जिला उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, पूर्व सरपंच खींव सिंह भाटी, सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, राजकुमार जीनगर, खेमेन्द्र जीनगर, आरसी सिरोही, गुरूप्रीत सिंह अमिषा सिंह, शाकिर हुसैन चौपदार, एनडी कादरी सहित सभी ने अपने हाथों पर दीपक जलाकर शहीदों को किया याद।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने बताया कि बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने एवं शांति भाईचारे की अलख जगाने वाले ऐसे कार्यक्रम हर साल दीवाली होने चाहिए। अनिल पाहुजा ने बताया कि आप गंगा जमुनी तहजीब के पैरोकार हैं तो आइए ओर एक दीया सद्भाव का जलाकर नफरत के अंधेरे का खात्मा कीजिए।इस अवसर पर सुशील यादव ने बताया कि शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शांति भाईचारे की अलख जगाने वाले ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए।इस अवसर पूर्व सरपंच खींव सिंह भाटी ने सभी वीर शहीदों सैनानियों को याद करते हुए सामूहिक दीपदान कार्यक्रम दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का संचालन भवानी आचार्य ने किया।
यह जानकारी अध्यक्ष सुशील यादव मोबाइल नंबर 9413388523 ने दी।