श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र संस्थान द्वारा सीधी ही जरूरत मंद गरीब परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है जो कि निश्चित रूप से वास्तविक सेवा है -सुमन मालीवाल
श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र संस्थान द्वारा सीधी ही जरूरत मंद गरीब परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है जो कि निश्चित रूप से वास्तविक सेवा है – सुमन मालीवाल
आईरा समाचार बीकानेर । रविवार को शहर के स्थानीय जसुसर गेट के अंदर तथा बिनानी निवास के पीछे श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र संस्थान के द्वारा हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दीपावली से पूर्व गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु राशन सामग्री की विशेष किट वितरण की गई l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल थी । सर्वप्रथम श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र की ओर से शीलू चांडक, माया चांडक तथा सरोज बिहानी ने संयुक्त रूप से जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल को ऊपरना ओढाकर स्वागत किया गया । स्वागत उद्बोधन में जहां एक और श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र के संयोजक मगनलाल चांडक ने अपने शब्दों के माध्यम से अतिथि का स्वागत किया वही उन्होंने संस्था की स्थापना से वर्तमान तक किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी उपस्थित अतिथि को प्रदान की । चांडक ने बताया कि संस्था की स्थापना आज से 27 वर्ष पूर्व की गई थी तब से लेकर वर्तमान तक निरंतर हर महीने लगभग 200 परिवारों को प्रत्येक महीने के प्रत्येक रविवार को 10 किलो गेहूं अथवा आटे की वितरण के साथ मिर्च-मसाले भी वितरित किए जाते हैं वहीं दीपावली से पूर्व बीकानेर मूल निवासी तथा वर्तमान कोलकाता प्रवासी स्वर्गीय जीवन लाल बाहेती परिवार की ओर से उनकी धर्मपत्नी रत्ना देवी बाहेती तथा सुपुत्र संजय बाहेती अपने परिवार के सामाजिक कार्यों का अनुसरण करते हुए गरीब, असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को दीपावली पर बनाए जाने वाले विशेष पकवान लापसी की सामग्री, मखाने आदि का वितरण करते हैं ।स्वागत उद्बोधन में जहां एक और श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र के संयोजक मगनलाल चांडक ने अपने शब्दों के माध्यम से अतिथि का स्वागत किया वही उन्होंने संस्था की स्थापना से वर्तमान तक किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी उपस्थित अतिथि को प्रदान की । चांडक ने बताया कि संस्था की स्थापना आज से 27 वर्ष पूर्व की गई थी तब से लेकर वर्तमान तक निरंतर हर महीने लगभग 200 परिवारों को प्रत्येक महीने के प्रत्येक रविवार को 10 किलो गेहूं अथवा आटे की वितरण के साथ मिर्च-मसाले भी वितरित किए जाते हैं वहीं दीपावली से पूर्व बीकानेर मूल निवासी तथा वर्तमान कोलकाता प्रवासी स्वर्गीय जीवन लाल बाहेती परिवार की ओर से उनकी धर्मपत्नी रत्ना देवी बाहेती तथा सुपुत्र संजय बाहेती अपने परिवार के सामाजिक कार्यों का अनुसरण करते हुए गरीब, असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को दीपावली पर बनाए जाने वाले विशेष पकवान लापसी की सामग्री, मखाने आदि का वितरण करते हैं ।
श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र संस्था के सहसंयोजक नारायण डागा ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत 27 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है । आज के कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार राठी ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जहां एक और पुरुष वर्ग में मगनलाल चांडक, जुगल राठी, सुशील थिरानी, गोपी किशन पेड़ीवाल, अशोक बागड़ी, पवन कुमार राठी, नारायण डागा, रमेश मुंधडा, किशन लोहिया, ओमप्रकाश करनानी, जुगल बिहानी, आनंद चांडक, श्री राम सिंगी, अनिल चांडक, आनंद चांडक, राजेंद्र चांडक, नारायण मोहता, राजकुमार चांडक, ऋषभ मोहता, नरेश सारडा, शिव ओझा, पुरुषोत्तम, किशन चांडक उपस्थित थे वहीं महिलाओं में मुख्य रूप से सरोज बिहाणी, शीलू चांडक, माया चांडक आदि भी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में संस्था के सहसंयोजक नारायण डागा ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।