Logo

दूदू शकील मोहम्मद शेख जिला जयपुर राजस्थान रसीली मौजमाबाद सड़क मार्ग अवरुद्ध मीरापुरा के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

   आईरा वार्ता शकील अहमद

पंचायत समिति मोजमाबाद के ग्राम मीरापुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास रसीली मौजमाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर गांव के गंदे पानी की निकासी अवरूद्ध होने के कारण कई दिनों से इस भीषण गर्मी में भी गंदा पानी सड़क के बीचों बीच भरा हुआ है जिससे राहगीरों, ग्रामीण महिलाओं, पशुपालकों, स्कूल के छात्र छात्र-छात्राओं को आवागमन हेतु भारी समस्या का सामना करना पड़ता है ।ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन को इस समस्या के निदान हेतु कई बार मौखिक एवं लिखित में अवगत करवाए जाने के तदुपरांत भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया वार्ड पंच भैरू राम ओगरा ने कहा कि पंचायत की आम सभा में इस गंदे पानी की निकासी हेतु मैंने कई बार प्रस्ताव बनवाए गए लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच एवं प्रशासन द्वारा इस समस्या का निराकरण नहीं दिया गया ।

इस मौजमाबाद-रसीली सड़क मार्ग जो मालपुरा,मौजमाबाद, दूदू, फागी, सांगानेर, फुलेरा पंचायत समिति के सैकड़ों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग है जहां पर हजारों लोगों का रोजना आवागमन होता है जहां से क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारीयों का रोजना आना जाना रहता हैं लेकिन किसी का इस गंदे पानी की निकासी और ध्यान केंद्रीत नहीं किया फलस्वरूप आज बुधवार को ग्रामीणों ने महिलाओं, राहगीरों एवं स्कूल के छात्र छात्राओं सहित सड़क मार्ग पर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से पानी की निकासी हेतु निवेदन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.