नाल स्कूल के प्रधानाचार्य कमरे के आगे किया टोना-टोटका,मचा हडकंप,अंधविश्वास
नाल स्कूल के प्रधानाचार्य कमरे के आगे किया टोना-टोटका,मचा हडकंप
आईरा समाचार अख्तर बीकानेर। जिले की एक सरकारी स्कूल में टोना टोटका का मामला सामने आया है। जिसे देख एकबारगी न केवल स्कूल स्टाफ सकते में आ गया। बल्कि गांव में भी हडकंप सा मच गया। इस स्थिति में पुलिस को बुलाया गया। जानकारी मिली है कि नाल गांव स्थित राजकीय उमा विद्यालय में प्रधानाचार्य के कक्ष के आगे दरवाजे की कुंडी पर लाल कपड़े की गांठ। सामने हांडी पर रखा लाल कपड़ा। कपड़े पर नारियल। गेट के ठीक आगे कांच,कंघा,कॉस्मेटिक आई।कुमकुम-मांग में भरने वाले सिंदूर का चारों ओर छिड़काव। हर तरफ अगरबत्तियां रख दी गई। इन सबके आगे राख का घेरा भी बनाया गया। जिसे देख हर कोई घबरा सा गया। स्थिति यह हो गई कि देखने वालों को यह एक बारगी इतना डरावना लगा कि कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था।बच्चों को भी देर तक मैदान में बिठाये रखा। मौके पर गांव के लोगों को बुलाया गया। पुलिस को सूचना दी।ऐसे में गांव के भोजराजसिंह,राजेश रामावत,गोपाल रामावत,अजयकुमार आदि विद्यालय पहुंचे। मौके पर नाल थाने से हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार भी आये। आखिरकार इन टोना-टोटका के सामान को हटाकर गेट खुलवाया।इन सबके बावजूद अब तक टोटका को लेकर स्कूल स्टाफ में चिंता है।