Logo

मेरा दावा कि सब जहर उतर जाएगा, तुम मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो दशहरे की झांकी में कौमी एकता की मिसाल सलीम बने हनुुुमान जी

मेरा दावा कि सब जहर उतर जाएगा, तुम मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो दशहरे की झांकी में कौमी एकता की मिसाल सलीम बने हनुुुमान जी

आईरा समाचार अख्तर भाई बीकानेर। बीकानेर के दिवंगत शायर अजीज आजाद ने कहा था “मेरा दावा कि सब जहर उतर जाएगा, तुम
मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो ” अभी वर्तमान में चल रहे हिंदू  मुस्लिम विवादों के हालातों पर एक बार फिर उनका यह कथन शनिवार को को दशहरा झांकी के निकलते  समय जीवंत हो गया जब कोटगेट के पास सैय्यद हाजी पीर बलवान शाह दरगाह पर यहा के खादिम ने दशहरा कमेटी झांकी में बने हनुमानजी का स्वागत फूल मालाओ से किया

  इस अवसर पर दशहरा कमेटी के मेम्बर पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, भाजपा नेता जयनारायण मारू, सावधान इंडिया संस्था के कैप्टन राष्ट्रीय ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, पत्रकार सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य रावण बने के.कुमार. आहूजा व झांकी में बने अन्य पात्रों का भी दरगाह खादिम द्वारा स्वागत किया। दशहरा कमेटी के मेम्बर दीपक अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर में आज कौमी एकता का दशहरा के पर्व पर बीकानेर में यह ज्वलंत उदाहरण है ,यहां सभी जातियों के लोग एक दूसरे से मिलकर और एक-दूसरे के त्योंहार में  शामिल होकर खुशियों से  मनाते आए हैं। जिसका आज दशहरा पर्व पर यह देश के लिए ज्वलंत उदाहरण है। जो कि पिछले कई वर्षों से हनुमान जी का  पात्र दशहरा की झांकी में निभा रहे वो सलीम भाटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.