पीबीएम के ज़िला मुख्य,नर्सिंग अधीक्षक से नही संभल पा रही अपनी कुर्सी,
पीबीएम के ज़िला मुख्य नर्सिंगअधीक्षक से नही संभल पा रही अपनी कुर्सी
आईरा समाचार बीकानेर मोख़िक आदेश से 500 से अधिक utb नर्सिंग ऑफ़िसर को बिना किसी उच्च अधिकारियों के आदेश व निर्देश के बिना कार्यमुक्त कर दिया व हॉस्पिटल को चलाने के लिए उन्ही नर्सिंग ऑफ़िसर से बिना किसी अधिकारिक रजिस्टर में हाक्षताक्षर करवाए बिना प्लेन पेपर पर हाक्षताक्षर करवाकर कार्यस्थल पर भेजने लेगे जब ये बात हॉस्पिटल में फैली तो पी बी एम के नर्सिंग एसोसीएशन के अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई मौक़े पर पहुँचे वहाँ के उच्च अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कार्यमुक्त का कोई आदेश नही होना बताया इसी बात को लेकर पूरे पी बी एम के नर्सिंग ऑफ़िसरो में रोष बढ़ गया व सब नर्सिंग ऑफ़िसर पी बी एम हॉस्पिटल में ज़िला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीमा कुमारी से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे तो वहाँ पता चला की सीमा मेडम 11 बजे आएँगे ये उनके हमेशा का रूटीन टाइम जबकि समय सुबह 8 बजे ऑफ़िस पहुँचने का है उसके बाद सारे नर्सिंग ऑफ़िसर मेडम की इस लापरवाही को लेकर ओर ज़्यादा उग्र हो गए व नारेबाज़ी करने लगे ओर उन्ही के ऑफ़िस उनके आने का इतंजार करने लगे हंगमा बढ़ता देख मेडम 9.45 पर पी बी एम हॉस्पिटल पहुँचे व धरने पर बेठे नर्सिंग ऑफ़िसर से बात करने से स्पष्ट मना कर दिया व आप पी बी एम के कर्मचारी हो ही नही ऐसा बता दिया इससे मामला ओर गर्मा गया कि पी बी एम के अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी को अपने समय से पहले हॉस्पिटल आना पड़ा व नर्सिंग ऑफ़िसर के साथ वार्ता की वार्ता कर उन्होंने सब नर्सिंग ऑफ़िसर अपने अपने हस्ताक्षर कर अपने अपने कार्यस्तल पर जाने के लिए मनाया व ज़िला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक को सीट नही सम्भाल पाने के कारण फटकार लगायी
इतना ही नही वहाँ मौजूद सेंकडो नर्सिंग ऑफ़िसर ज़िला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीमा कुमारी को हटाने को लेकर अड़ गए व नारेबाज़ी करने लगे उसके उपरांत अधीक्षक महोदय नर्सिंग ऑफ़िसरो को अस्वस्त किया कि जल्दी ही आपकी इस बात पर भी गौर किया जाएगा फिर जाकर मामला शांत हुआ व नर्सिंग ऑफ़िसर अपने अपने कार्य स्थल पर लौटे