बीकानेर गांधी जी और शास्त्री जी जीवन के मार्गदर्शक, युगपुरुष के रूप में सदेव पूजनीय – यशपाल गहलोत
गांधी जी और शास्त्री जी जीवन के मार्गदर्शक, युगपुरुष के रूप में सदेव पूजनीय – यशपाल गहलोत
आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर बुधवार को बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी जी की प्रतिमा स्थल गांधी पार्क में स्मरण सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के यशपाल गहलोत ने दोनों ही महापुरुषों स्मरण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी का जीवन हमे हमारे जीवन को कैसे संतुलित करना है सिखलता है महात्मा गांधीके अहिंसा के सिद्धांत को आज पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है मजबूत अंग्रेजी दासता से भारत जैसे टुकड़ों में बंटे हुए देश को ना सिर्फ मुक्त करवाया बल्कि उस वक्त फैले वैमनस्य को सबसे पहले सर्व धर्म समभाव का अनुसरण करते एक माला के मोती के रूप में पिरोने का कार्य किया श्री लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देते हुए हरित क्रांति की तरफ कदम उठाए दोनो ही महापुरुषों का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा और इस देश को आजादी के बाद में एक नए रूप में पिरोने वाला रहा है। इन दोनों महापुरुषों का जीवन आज भी प्रेरणास्पद है और युगपुरुष के रूप में सदेव पूजनीय रहेगा युवाओ को इनके जीवन को पढ़कर देश सेवा के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म और उसी दिन लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक बहुत ही सुखद संयोग है दोनों ही व्यक्ति देश में अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले रहे हैं हमे उनके जीवन दर्शन को अधिकतम लोगो के समक्ष ले जाना होगा ताकि नई पीढ़ी इनको समझ सके।