प्रत्येक घर से एक मुट्ठी अनाज सात प्रकार के अनाज एकत्रित कर पक्षियों की सेवा कर , संसोलाव तालाब परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया – मुकेश ओझा
सेवा पखवाड़ा सदस्यता अभियान में प्रत्येक घर से एक मुट्ठी अनाज सात प्रकार के अनाज एकत्रित कर पक्षियों की सेवा कर , संसोलाव तालाब परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया – मुकेश ओझा
आईरा समाचार अख्तर भाई बीकानेर,बीकानेर। बुधवार दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को जस्सुसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा के नेतृत्व में मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा काशी विश्वनाथ महादेव संसोलाव तालाब पर सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम किया गया और सदस्यता अभियान 2024 के दूसरे चरण में बूथ पर डोर टू डोर जस्सुसर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को सदस्यता दिलवाने के साथ-साथ एक मुट्ठी अनाज पक्षियों के नाम से सभी प्रकार के धान एकत्रित किये गये।
सभी प्रकार के अनाज में गेहूं ,बाजरी, मूंग, मोठ , हवेजी की दाल, ज्वार, चावल प्रत्येक घरों से एकत्रित किए गए।
मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा ने बताया कि आमजन से एकत्रित इन सात प्रकार के अनाज अन्न से संसोलाव तालाब हनुमान जी मंदिर की चौकी फर्श पर सदस्यता अभियान सेवा पखवाड़ा 2024 ,जस्सुसर मंडल नाम लिखकर कमल का फुल बनाया।
और आमजन को सेवा पखवाड़ा का संदेश दिया
इसके बाद में अनाज अन्न एकत्रित कर पक्षियों को दाना चुगा दिया गया और यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण में विचरण करने वाले मूकदर्शक प्राणी पक्षी और कीड़े, मकोड़ों के दाना पानी के लिए हम सभी को निरंतर सेवा कार्य करना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित
जस्सुसर मंडल के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा, मंडल उपाध्यक्ष संतोष शर्मा,भिंयाराम जोशी, रामचंद्र बिश्नोई,धर्माराम विश्नोई,सुभाष बिश्नोई भवानी प्रजापत, दिनेश चांडक, किशन मूलचंद सोनी, कैलाश सुथार, मंडल महामंत्री बलदेव स्वामी,विमला स्वामी,महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती भगवती स्वामी, मोनिका गहलोत,रामनिवास बिश्नोई सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।