Logo

बीकानेर पति पत्नी ने दो बेटों सहित खाया जहर,  तीन की मौत

पति पत्नी ने दो बेटों सहित खाया जहर, तीन की मौत,
आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर, बीकानेर। मंगलवार की दोपहर को बीकानेर शहर से दुखद घटना सामने आयी । यहां एक परिवार ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया है। तीन सदस्यों की मौत हो गई है, वहीं एक का गंभीर हालत में ईलाज चल रहा है। घटना जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच के सी 42 की है। एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के अनुसार मृतकों की पहचान 44 वर्षीय राहुल मारू, उसकी पत्नी रूचि मारू व पुत्र आराध्य मारू के रूप में हुई है। वहीं राहुल का सबसे छोटा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार कर्ज की वजह से ये भयावह कदम उठाया गया है। 
घटना की सूचना पर आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी कावेंद्र सागर, एडिशनल एसपी दीपक शर्मा सहित थानाधिकारी सुरेंद्र पचार मय टीम मौके पर पहुंची। विभिन्न जांच टीमें भी पहुंची। शवों को मोर्चरी भिजवाया गया है। 
बता दें कि कुछ समय पहले नयाशहर थाना क्षेत्र में भी एक ऐसी ही भयावह घटना हुई थी। तब एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।
प्राप्त जानकारी के  मुताबिक जयनारायण व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल 5 सी 42 में एक ही परिवार के चार जनों ने विषाक्त पदार्थ पी लिया। इनमें से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राहुल मारू,रूचि मारू,अराध्या मारू के रूप में हुई। जबकि 15 वर्षीय चीकू गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। ये किराए के मकान में रहते थे। जिनके गोलियां खाने की जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि राहुल मेडिकल की दुकान करता था। धंधा फेल हो गया। हालांकि प्रथम दृष्टया मौत का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।  घटना के बाद घर के बाहर खासी भीड़ जुट गई है। गौरतलब रहे कि 14 दिसम्बर 2023 को अत्योदय नगर में भी इसी तरह एक ही परिवार के पांच जनों ने आत्महत्या की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.