Logo

कुत्ते को पीटा गया,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,डॉग लवरो में गुस्सा,कार्वाही करने की मांग मामला दर्ज,

आईरा अख्तर भाई, कुते पर  जानलेवा हमला,क्रूरता करने वाले सीसीटीवी में कैद
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी कोटगेट थाना पुलिस,
बीकानेर। मानव मन में जब क्रूरता भर जाती है तो वह खतरनाक हो जाता है, हिंसक हो जाता है। ऐसी ही एक हिंसक घटना कोटगेट थाना क्षेत्र की धोबी तलाई में हुई, जिसने मानवीय संवेदनाओं को तार तार कर दिया है। यह घटना गत 19 सितंबर की रात्रि की है। धोबी तलाई की गली नंबर 19 में तीन व्यक्तियों ने एक काले रंग के कुत्ते पर इस तरह हमला किया कि आज तक वह अस्पताल में भर्ती है। क्रूर व्यक्तियों ने कुत्ते को लाठी से इस तरह पीटा कि उसका जबड़ा टूट गया। पसलियां व पैर भी टूट गया। कुत्ता अभी तक पशु अस्पताल में भर्ती है। उसके जबड़े का ऑपरेशन करना पड़ा है। डॉग लवर्स इसकी सेवा में लगे हैं। यह हिंसक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो भी वायरल हुआ। कल शुक्रवार 27 सितंबर को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोटगेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आज शनिवार को कुत्ते का मेडिकल भी करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि 19 नंबर गली के कुछ लोगों को कुत्तों से परेशानी थी। एक परिवार इन स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल करता है। दोनों पक्षों के अपने अपने आरोप है। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल गिरधारी लाल के अनुसार आरोपी पक्ष ने कोटगेट थाने में मामले को लेकर शिकायत भी दी थी। पुलिस ने निगम को शिकायत करने की सलाह भी दी। निगम की टीम पहुंची मगर कुत्तों को पकड़ नहीं पाई। बाद में कुत्ते को पीटा गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पहले किसी ने परिवाद नहीं दिया बाद में श्वान प्रेमियों तक मामला पहुंचा तो पुलिस को परिवाद दिया गया। परिवाद मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि गत 19 नंबर गली के कुछ लोगों को कुत्तों से परेशानी थी। एक परिवार इन स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल करता है। दोनों पक्षों के अपने अपने आरोप है। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल गिरधारी लाल के अनुसार आरोपी पक्ष ने कोटगेट थाने में मामले को लेकर शिकायत भी दी थी। पुलिस ने निगम को शिकायत करने की सलाह भी दी। निगम की टीम पहुंची मगर कुत्तों को पकड़ नहीं पाई। बाद में कुत्ते को पीटा गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पहले किसी ने परिवाद नहीं दिया बाद में श्वान प्रेमियों तक मामला पहुंचा तो पुलिस को परिवाद दिया गया। परिवाद मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।सवाल यह है कि किसी भी वजह से कुत्ते के साथ इस तरह हिंसा करना कहां तक सही है। शिकायतों के समाधान के लिए सरकारी सिस्टम है। कलेक्टर को भी शिकायत की जा सकती थी। 
इस घटना को लेकर श्वान प्रेमियों(डॉग लवर्स) में भारी आक्रोश है। श्वान प्रेमियों का कहना है कि अगर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मामला राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा। बता दें कि भारतीय संस्कृति में कुत्तों को बड़ा महत्व है। चाहे बात पुलिस विभाग की हो या गलियों और घरों की, कुत्ते आपराधिक तत्वों के आगमन से सावचेत करने के साथ साथ उन्हें पकड़वाने का काम भी करते हैं। वहीं भैरव बाबा के वाहन भी माने जाते हैं। ऐसे में कुत्ते धार्मिक महत्व से भी जुड़े हैं।इस घटना को लेकर श्वान प्रेमियों(डॉग लवर्स) में भारी आक्रोश है। श्वान प्रेमियों का कहना है कि अगर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मामला राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा। हालांकि मोहले वासियो का कहना है, कुते आठ दस लोगो को काट चुके है,ओर गली के लोगो मे डर का माहौल बना रहता है, उनका कहना है, रात्रि को दूसरी गलियों से घूमकर आना पड़ता है। इसी को लेकर मोहले वालो ने कई बार नगर निगम में शिकायत भी करवाई मगर टीम नही आई, लेकिन यंहा में एक बात बताना चाहता हु, क्योकि में भी डॉग लवर हु, मेरे पास भी 100 से अधिक डॉग्स है, इनसे दोस्ती करना बहुत आसान है, सिर्फ एक रोटी डालो आपके दोस्त पक्के बन जाएंगे, रात्रि को गलियों में आपके साथ साथ चलते रहेंगे, बड़े ही वफादार जानवर है, इकबाल खान, डॉग लवर,बीकानेर, 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.