सैनिक की मौत का मामला दूसरे दिन धरना जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई धक्का मुक्की
सैनिक की मौत का मामला दूसरे दिन धरना जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई धक्का मुक्की
आईरा समाचार अख्तर बीकानेर,बीकानेर। बीकानेर जिले में पांचू के रहने वाले सैनिक रामस्वरूप कस्वां की श्रीनगर के अनंतनाग में हुई मौत के मामले में गतिरोध खत्म नही हो रहा है। आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने बीकानेर जयपुर हाइवे को जाम रखा। परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार करते हुए शहीद का दर्जा देने की मांग रखी है।
लेकिन वार्ता में बात नही बनने पर अब ग्रामीण आक्रोशित हो रहे है। धरना स्थल से एक बार युवाओ ने सड़क पर आकर नारेबाजी करते हुए माहौल को गरमा दिया। लेकिन पुलिस ने समझाइश करते हुए वापस धरना स्थल पर भेज दिया। धरना स्थल पर नोखा विधायक सुशीला डूडी, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ,पूर्व प्रतिपक्ष नेता मोहन पुनिया,सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद है। फिलहाल मांगे नही माने जाने तक हाइवे पर धरना जारी है।