Logo

जेठ्ठा भुट्टा पीर बाबा के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर मजार पर चादर चढ़ाई जाएगी- पाहुजा

जेठ्ठा भुट्टा पीर बाबा के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर मजार पर चादर चढ़ाई जाएगी- पाहुजा

आईरा अख्तर भाई, बीकानेर। बीकानेर जिले में हिन्दू- मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द एकता के प्रतीक हजरत जेठा भुट्टा पीर बाबा के सालाना 143 वें उर्स मुबारक मौके पर गजनेर पैलेस झील स्थित उनकी मजार पर मित्र एकता सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी चादर चढ़ाई जाएगी। समिति के जिला उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा ने मंगलवार को बताया कि गजनेर पैलेस झील पर स्थित इस जेठा भुट्टा पीर बाबा दरगाह की एच आर एच ग्रुप ऑफ होटल मेनेजमेंट उदयपुर वाले देखरेख कर रहे हैं। यह दरगाह एक ऐसी जगह पर है जो सभी धर्मों के भक्तों का स्वागत करती है और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देती है। इस दरगाह से बीकानेर राजघराने परिवार का पिछले सैकड़ों सालों से पुराना समर्पण एकता और शांति का रिश्ता रहा और यह उदाहरण है, जो विविधतापूर्ण बीकानेर जिले में अंतर-धार्मिक संबंधों को सशक्त करता आ रहा है।  जिससे अंतर-धार्मिक सद्भाव की एक छोटी दुनिया बनी है।
मित्र एकता समिति के अध्यक्ष सुशील यादव, पूर्व बीकानेर नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, समाजसेविका और देश्नोक की बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, कवि नेमीचंद गहलोत, समाज सेवी यशपाल नागपाल, सामाजिक कार्यकर्ता चौरूलाल सुथार, सैय्यद अख्तर, के.कुमार आहूजा, मोहन कड़ेला , इकबाल खान, दिलीप गुप्ता, शाकिर हुसैन चौपदार, भवानी आचार्य, पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण व्यास , मोहम्मद जब्बार सहित मित्र एकता समिति के आदि लोग मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर दरगाह के खादिम निजामुद्दीन कादरी, गजनेर मस्जिद के मौलाना मौहम्मद चिरागुद्दीन, कोलायत सीओ संग्राम सिंह, गजनेर थाना प्रभारी राकेश स्वामी, गजनेर पैलेस होटल प्रबंधक नारायण सिंह राठौड़ एवं राजवीर सिंह तथा यहां के स्थानीय सरपंच का समिति द्वारा मेले में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.