Logo

यूआईटी में छुट्टी के दिन हो गया बड़ा खेल,2 साब के लिये दुखती रग बना अवैध कब्जा

आईरा समाचार सब खैरियत है…….मुकेश पूनिया
यूआईटी में छुट्टी के दिन हो गया बड़ा खेल!
बीकानेर यूआईटी में पिछले सप्ताह छूट्टी के दिन लाखों का खेल हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। अब इस मामले की परतें उघडऩे की आशंका के चलते लाखों के खेल वाली फाईलों को अपटेड किया जा रहा है। दरअसल,यह सारा खेल न्यास की नई सचिव मैडम की ज्योइंनिग से एक दिन पहले ही हो गया। हालांकि उस दिन वीकली ऑफ था इसके बावजूद न्यास के मास्टर माइंड कार्मिक ने पिछले लंबे समय से लंबित जमीनों के कन्वर्जन की करीब छह फाईलें न्यास सचिव के चैंबर में पहुंचा दी,मजे कि बात तो यह है कि तमाम फाइलें शहर के नजदीक लगते राजस्व गांवों में बनने वाले रिसोर्टो से जुड़ी थी। अब इन फाइलों को फाइनल टच देने में कितने का खेल हुआ है,इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
———————
नॉनवेज में नजर नहीं आ रही मिलावटखोरी!
सीएम सॉब की सख्ती के बाद प्रदेशव्यापी स्तर पर चलाये गये ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’अभियान की रंगत हमारे बीकानेर में भी फुलफ्लेश नजर आ रही है। फूड इंस्पेक्टरों की टीम यहां धूंआधार अंदाज में कार्यवाहियां कर खूब वाहवाही लूट रही है। चौंकानें वाली बात तो यह है कि फूड इंस्पेक्टरों की यह टीम केवल वेज आईटमों वाली दुकानों-प्रतिष्ठानें और होटल रेस्टोरेंट्स में दबिश देकर अपनी परफोर्मेंस दिखा रही है। जबकि जिलेभर में बड़े पैमाने पर चल रही नॉनवेज फूड आइटमों वाली होटलों-रेस्टोरेंट्स और चिकन कॉर्नर्स की ओर नजरें इनायत नहीं की जा रही,जहां घटिया घी-तेल में बने गोश्त और चिकन के साथ बीमारियां परोसी जा रही है। इनसे कैंसर, लिवर, किडनी जैसी घातक बीमारियों का खतरा ज्यादा है। ऐसे में फूड इंस्पेक्टरों की परफोर्मेंस पर सवाल उठना लाजमी है,मगर अब सवाल उठाये कौन,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
—-———
साब के लिये दुखती रग बना अवैध कब्जा
हमारे बीकानेर वाले रीको रीजनल मैनेजर साब के लिये करणी औद्योगिक क्षेत्र के कमर्शियल काम्पलेक्स की जमीन पर कायम अवैध कब्जा दुखती रग बना गया है। हालांकि साब तो इस कब्जे पर बुलडोजर चलाना चाहते है लेकिन रसूखदार कब्जा माफियाओं ने साब की लगाम अच्छी तरह कस रखी है। मामला करोड़ो की जमीन पर कब्जे का होने के कारण मीडिया वाले भी साब का पीछा नहीं छोड़ रहे। इससे साब की टेंशन इस कदर बढ़ी हुई है कि कब्जे का नाम सुनते ही वह बिदक जाते है । बिदके हुए साब की एक ऑडियो रिर्काडिंग भी कब्जा माफिया जगत में खूब वायरल हो रही है। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
———————
वेट एण्ड वॉच का मैसेज दे गये बीकानेर के प्रभारी मंत्री
पिछले दिनों बीकानेर दौरे पर आये हमारे प्रभारी मंत्रीजी ने प्रशासनिक अफसरों से मिटिंग के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के गिले-शिकवे सुनने के साथ उनसे सरकारी योजनाओं और सरकारी कामकाज का फिडबेक भी लिया। इस दौरान अगली पंक्ति वाले तमाम भाजपा नेता,अफसरों का गुणगान करते रहे लेकिन पिछली पंक्ति के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी,उनका कहना था कि हमारी सरकार बने नो महिने हो चुके है लेकिन आज भी सिस्टम में हमसें ज्यादा पिछली सरकार वालों की चलती है। यहां तैनात ज्यादात्तर अफसर हमारी सुनवाई ही नहीं करते,इनकी पीड़ा सुनकर प्रभारी मंत्री चुप्पी साध गये,क्योंकि पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह पीड़ा उनके गृहजिले में भी कायम है। इसलिये प्रभारी मंत्रीजी वेट एण्ड वॉच का मैसेज देकर चलते बने। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
—————–

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.