निःशुल्क न्यूरो थैरेपी शिविर में 150 लोगों का हुआ चेकअप,बीकानेर आईरा समाचार,
निःशुल्क न्यूरो थैरेपी शिविर में 150 लोगों का हुआ चेकअप
आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर। श्री दरियादेव टैम्पल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 22/9/20-24 रविवार को फड़ बाजार स्थित सत्यनारायण जी मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क न्यूरोथैरेपी एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। टैम्पल ट्रस्ट के ऐडवोकेट रामकुमार मोदी ने बताया कि इस शिविर में न्यूरो थेरेपिस्ट नकुल सिंह राठौड़ , न्यूरो थेरेपिस्ट भानू प्रताप सिंह जयपुर, न्यूरो थेरेपिस्ट श्रीमती चंचल सैन बीकानेर एंव स्वप्निल तिवारी ने सेवाएं दी। शिविर में करीब 150 से उपर रोगियों को न्यूरो थेरेपी द्वारा उपचार किया गया।
इस अवसर पर ऐडवोकेट रामकुमार मोदी ने बताया कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, जिसे श्री दरियादेव टैम्पल ट्रस्ट बखूबी निभा रहा है एवं चिकित्सक की टीम को बिना दवा उपचार करने पर बधाई दी।
इस अवसर पर न्यूरो थेरेपिस्ट नकुल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस थैरेपी से बड़ी से बड़ी बिमारी को बिना किसी दवा के भी ठीक किया जा सकता है। इस थैरेपी से घुटना दर्द, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शूगर, सरवाईकल दर्द, विटामिन की कमी, पैरालाईसिस, बवासीर, पेट की बिमारियाँ, साईटिका दर्द, महिलाओं सम्बन्धित रोग, हारमोन्स की गड़बड़ियां, स्लिप डिस्क इत्यादि बिमारीयों का न्यूरोथैरेपी द्वारा सफल ईलाज किया जा सकता है। इसके अलावा मंद बुद्धि वाले बच्चे, तुतलाने एवं हकलाने मेंं न्यूरोथैरेपी से ईलाज एक वरदान के रूप् में साबित हुआ है। शिविर आयोजनकर्ता ट्रस्ट के दुर्गा शंकर खत्री, योगेन्द्र खत्री, देवकीनंदन खत्री एवं प्रदीप कुमार खत्री सहित अन्य अपनी ओर से सेवाएं दी। शिविर मे वीपी, शुगर की भी जांच की गई।