पीबीएम अस्पताल में पार्किंग के नाम पर लूट, पीबीएम प्रशासन की ओर से ₹5 निर्धारित है,पर ठेकेदार कुछ ही समय बाद अपनी मन मर्जी से दस रुपये लेने शुरू कर देते है,
आईरा समाचार बीकानेर इकबाल खान,पीबीएम अस्पताल में पुर्व मै पार्किंग स्टैंड संचालकों द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा दरे लेने को लेकर अखबारों की सुर्खियां बनी पीबीएम अस्पताल की पार्किंग स्टैंड सुर्खियां बटोरने के बाद पीबीएम अस्पताल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी पार्किंग स्टैंड ठेकेदार पर कार्यवाही की जगह खाना पुर्ति की है। समाजसेवी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की हर पार्किंग स्टैंड पर निर्धारित दर 5 रुपए का सुचना पट के बैनर लगाए मगर कुछ सम बाद यह सुचना पट पार्किंग स्टैंड से गायब हो गए और आज यह लोग 5 रूपए की जगह 10 रुपये पुनः वसुल कर रहे हैं आज सभी पार्किंग स्टैंड पीबीएम अस्पताल में कोई पार्किंग दरो की सुची या सुचना पट नहीं है पीबीएम अस्पताल प्रशासन की कृपा से यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को पार्किंग के नाम से लुटना शुरू करते हैं और लुट रहे हैं