Logo

उजाले उनकी यादों के गूंजे हसरत के तराने,आईरा समाचार बीकानेर  

उजाले उनकी यादों के गूंजे हसरत के तराने

आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर। सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार हसरत जयपुरी की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम दिनांक 18/9/20-24बुधवार की शाम को महाराजा नरेंद्र सिंह  ऑडिटोरियम में फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एम. रफीक. कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर राजेश मुंजाल थे। विशिष्ट अतिथि व्यवसायी एम. आर. मुगल, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी सैयद अख्तर अली, राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता पूनम मोदी ,कवि नेमचंद गहलोत, सेवा निवृत्त बैंक कर्मचारी मो .सदीक. चौहान  एवं समाज सेवी सुशील यादव थे  ।कार्यक्रम में अनवर अजमेरी,यशपाल नागपाल ,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, डॉ अमित अरोड़ा, अशोक सोनी (जसमतिया), कैलाश खरखोदिया ,राजेंद्र बोथरा, एम. आर. कुकरेजा , प्रवीण शर्मा, संजय मोदी ,परितोष झा, नरेंद्र खत्री ,दीपक खत्री ,योगेश खत्री ,डॉ हिमांशु दाधीच, ख्वाजा हसन कादरी ,रामकिशोर यादव एवं  मनफूल पंवार  आदि गायक कलाकारों ने हसरत जयपुरी के लिखे गीतों को प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन एम. रफीक . कादरी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.