Logo

चयनित अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनाकर छठे दिन किया अनूठा विरोध प्रदर्शन

चयनित अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनाकर छठे दिन किया अनूठा विरोध प्रदर्शन

आईरा समाचार अख्तर भाई बीकानेर। अध्यापक भर्ती 2022 (लेवल 1) के अभ्यर्थियों का धरना जारी, छठवें दिन मुर्गा बनकर मांगे पूरी करने की गुहार लगाई। अध्यापक भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के आगे लगातार सोमवार को 6 वें दिन भी जारी है। आज अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर अपनी मांगे रखी। धरनार्थियों की विरोध जाता कर मांग की है कि उक्त भर्ती में अधिकारियों की लापरवाही व अस्पष्ट दिशा निर्देशों के के कारण खानापूर्ति कर दी गई है और रिक्त पदों का संपूर्ण डाटा कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर नहीं भेजा गया है। इसलिए शिक्षा निदेशालय सभी प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर जांच उपरांत, नियत अवधि पूरी हो जाने एवं नोटिस देने के बाद भी कार्यग्रहण नही करने वाले अपात्र अभ्यर्थियों का संपूर्ण डाटा मंगवाए जिससे अधिकतम पदों पर प्रतिक्षा सूची जारी हो सके। अभ्यार्थियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे सभी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। गौरतलब है कि भर्ती प्रक्रिया को 31 अगस्त को 1 साल पूरा होने को है, युवा कई दिनों से बीकानेर निदेशालय के द्वार पर बारिश–धूप जैसी विकट परिस्थितियों में धरना दे रहे है लेकिन शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.