बीकानेर लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के जागरण में झूमे भक्त,व्यापारियों के द्वारा सालाना जागरण का आयोजन किया गया
लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के जागरण में झूमे भक्त, व्यापारियों के द्वारा सालाना जागरण का आयोजन किया गया,
आईरा समाचार अख्तर भाई बीकानेर। बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट एसोसिएशन की ओर से शनिवार रात को भादवें के महीने में लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज का कॉम्प्लेक्स के सामने राजीव गांधी मूर्ति के पास पंडाल लगाकर सालाना विशाल जागरण का आयोजन किया गया।
आयोजनकर्ता व्यापारी टीम के प्रमुख राज मोदी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि श्याम मोदी एंड पार्टी के कलाकार और श्रीगंगानगर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुनीता बागड़ी, बीकानेर के प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर भंवर मिरासी, लाडनूं के भजन कलाकार राकेश चौहान, बीकानेर के साहिल मुनीर सहित आदि बाल कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर भजन गायिका सुनीता बागड़ी ने दिवंगत भजन गायक कलाकार विष्णु सागर के लिखे भजन सुगना रा बीरा जिवडो उदास रे, बेटी परायों धन जैसे भजन गायक माहौल भक्तिमय कर दिया। वहीं मास्टर भंवर ने अपनी दबंग आवाज में रूणीचा री धरती माथे जाउ बलीहारी, ओर चिट्ठा चोला प्रति करदी आगे बाबा तेरी मर्जी, लाडनूं के राकेश चौहान ने बाबो रूणीचो नगर बसायो एवं वो महाराणा प्रताप कठे जैसे ओजस्वी भजन सुनाकर पंडाल में मौजूद बाबे के भक्तों में उत्साह और जोश भर दिया तथा झूमने उन्हें मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर पधारे भाजपा नेता राजकुमार कुमार मोदी, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, सैय्यद अख्तर, गोपाल चौधरी, दिलीप मोदी सहित आदि का जागरण से जुड़े राज मोदी, सुंदर लाल अग्रवाल, मनीष टाक एवं सुनील सेठिया सहित आदि व्यापारियों ने माला भेंटकर इनका सम्मान किया। जागरण का संचालन श्याम मोदी ने किया।
( फोटो 01 कलाकार मास्टर भंवर अपने भजन की प्रस्तुति देते हुए।)